Random Video

Haryana Roadways Bus Overturned In Parwanoo Of Himachal Pradesh|परवाणू में पलटी हरियाणा रोडवेज की बस

2022-07-01 2 Dailymotion

#HaryanaRoadways #Himachalpradesh #Parwanoo
Himachal में Kalka –Shimla National Highway पर Ttr के नजदीक गुरुवार शाम Shimla से Chandigarh की ओर जा रही Haryana Roadways की Bus Overturned गई। हादसे में 5 Injuredघायल हो गईं। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही बस टीटीआर के पास अनियंत्रित हो गई और पलट कर सड़क के किनारे डंगे से टकरा गई।बस में 20 से 25 सवारियां थीं। इनमें 5 लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने कहा कि हादसे को लेकर जांच की जा रही है.